अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को एक किलो चना निःशुल्क मिलेगा-डीएम

 

देवरिया

न्यूज संवाददाता अमित,

यूपी-देवरिया:जिलाधिकारी अमित किशोर ने आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के जारी पत्र के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम प्रति कार्ड के मात्रा अनुसार निशुल्क चना का वितरण किया जाना है।  इसके लिए नेफेड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे चने का निशुल्क वितरण उपभोक्ताओं में कराए जाने हेतु उचित दर के विक्रेतावार विवरण 27 मार्च को प्रचलित राशन कार्ड के आधार पर उपलब्ध करायें जाने को कहा है। साथ ही चने का उठान एवं वितरण नियमानुसार सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश उन्होंने दिया है।  उन्होंने बताया है कि जनपद में 105680 अंत्योदय कार्ड धारक तथा 464293 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक सहित कुल 569973 कार्डधारक है, जिनके लिए उपरोक्त मात्रा अनुसार चना वितरण हेतु 569.973 मिट्रिक टन का आवंटन निर्धारित है।  उन्होंने नियमानुसार पारदर्शिता के साथ कार्ड धारकों में वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा है।