Uncategorized
*अखण्डनगर- खुशामदपुर गांव में बिजली व्यवस्था से लोग है परेशान*
सुल्तानपुर
बिधुत उपकेन्द्र अखण्डनगर के अन्तर्गत खुशामदपुर गांव में तीन दिन से बिजली नहीं पहुंच रही ट्रांसफॉर्मर की एक फेस की खूंटी कई महिने से बाहर निकल चुकी है कई बार इसकी शिकायत बिधुत जेई अखण्डनगर से की गयी ,और गांव के लोगों द्वारा चन्दा वसूल कर हर दूसरे दिन लाइन मैन से कई बार बनवाते रहे है और अब गांव के लोग चन्दा देना बन्द कर दिये है तो गांव के युवा बच्चे खुद डन्डे से रोजना 11 हजार वोल्टेज की चलती बिधुत में जोडते है किसी दिन किसी बच्चे की जा सकती है जान और *अखण्डनगर का बिधुत विभाग है मौन*