Uncategorized
अगर थाने में अपराधी का भगाने का नहीं है सबूत तो जानकीपुरम थाने की सीसीटीवी फोटो चेक कीजिए
मामला बीते दिनों का है मिथुन उर्फ बाबा को थाना इंचार्ज पी के झा महेज ₹100000 के चक्कर में मुलजिम को भगाने में रहे सफल मामला 22 मार्च का है जानकीपुरम थाना इंचार्ज पी के झा ने अपनी वर्दी के बदौलत कैदी को भगाने में रहे सफल
मामला बीते 22 मार्च का है मिथुन उर्फ बाबा को दबिश का हवाला देते हुए मुलजिम को भगाने में हुए सफल पी के झा
पी के झा मामला को दबाने के लिए कर रहे हैं मामले को अनदेखा हालांकि अपराधी अभी अभी 2 महीने पहले जेल जा चुका SP ट्रांस की बाईट में साफ-साफ SPtg कर रहे हैं मामले को अनदेखा
सूत्रों के मुताबिक थाना इंचार्ज pk जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता का है हाथ
पत्रकार से हुई बात एसएसपी दीपक कुमार के पीआरओ ने कहा ऐसा कोई नहीं है मामला अगर ऐसा नहीं है कोई मामला जानकीपुरम थाने की सीसीटीवी को चेक कराया जाए और अगर ऐसा कोई मामला है तो थाना ही चाय पी के झा के ऊपर उचित कार्यवाही हो
थाना इंचार्ज PK झा ने पत्रकारों से कहा कि आपको जो खबर लगानी हो लगाइए मेरा कुछ नहीं होने वाला क्या भारतीय जनता पार्टी सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी मामले की जांच कराएंगे या ऐसे भ्रष्ट जानकीपुरम थाना इंचार्ज पी के झा अपराधियों को महज कुछ पैसों के बदौलत ऐसे ही अपराधियों को भगाते रहेंगे और शासन-प्रशासन माउंट बंद कर तमाशा देखते रहेगी
घटना को होते हुए करीब 48 घंटे के ऊपर हो गए अपराधी भगाने में हुए कामयाब थाना इंचार्ज पी के झा आप देखते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार PK झा पर क्या कार्रवाई करती है या इन पर कोई जांच बैठती है या इनकी CCTV फोटो चेक होती है अगर CCTV फोटो चेक होती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा हालांकि थाना इंचार्ज
बनते ही जानकीपुरम थाने में क्राइम के ऊपर क्राइम होते जा रहे हैं और PK जहां अपने ही केबिन में बैठ कर तमाशा देखते रहे
इस मामले पर अभी भी प्रशासन कोई कार्यवाही करने के लिए नहीं तैयार है क्या इसी तरह चलता रहेगा भ्रष्टाचार अत्याचार
पत्रकार जुबेर अहमद