गोला-खीरी।गोला कोतवाली के अंतर्गत नानक चौकी के क्षेत्र में लखीमपुर रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज गोला खीरी में अध्यापक अवधेशनारायण मिश्रा (50) पुत्र प्रताप नारायण मिश्रा ने कॉलेज की तरफ से मिले सरकारी आवासीय कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।पुलिस नानक चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक अध्यापक प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है जो यहां शिक्षक के पद पर पब्लिक इंटर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ में तैनात थे।आत्महत्या करने का पता नहीं चल पाया है।