Uttar Pradesh
अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों का शख्ती से कराया गया लॉक डाउन का पालन
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
गोरखपुर
मंडल चीफ ब्युरो विनय तिवारी,
गोरखपुर: आपको बताते चले कि जहां प्रशासन एक तरफ सभी की जिंदगी बचाने के लिये दिन रात मुस्तैद है।
वही लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को बार-बार समझाने के बाद भी ना समझने पर शाहपुर थाना के उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा ने सख्ती से उनसे लॉक डाउन का पालन करवाया अपनी टीम के साथ सुनील कुमार मिश्रा ने उन लोगों से थोड़ी सख्ती दिखाई जिससे वे लोग माफी मांगने लगे तथा कहने लगे कि अब यह गलती नहीं होगी वहीं उप निरीक्षक ने उनको यह शपथ दिलाई कि हम लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करेंगे घर में रहेंगे अपना और अपने परिवार का बचाव करेंगे सुरक्षित रहेंगे इनके साथ उप निरीक्षक राहुल सिंह कॉन्स्टेबल मुकेश कॉन्स्टेबल अग्निवेश कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र मजिस्ट्रेट विजय सिंचाई विभाग भी उपस्थित रहे।