अन्जू वेलफेयर सोसायटी ने एक वर्ष के लिए उठाया बच्चों की स्कूल फीस का बीड़ा
अमरोहा (सुनील कुमार)।मुरादाबाद की अन्जू वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार ऐसे गरीब बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया जा रहा है जो आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैंI ऐसे बच्चों को अन्जू वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक वर्ष के लिए गोद लिया जाता है और उनकी पढ़ाई का सारा खर्चा अन्जू वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से किया जाता हैI सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम सागर ने बताया कि आज भी समाज में ऐसे बच्चे हैं जो आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं लेकिन वह पढ़ना चाहते हैंI ऐसे बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा अन्जू वेलफेयर सोसायटी द्वारा उठाया जा रहा हैI सोसायटी के अध्यक्ष प्रेम सागर ने जनता से अपील की है कि अगर आपकी नजर में ऐसा कोई बच्चा है जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ नहीं पा रहा है तो उसकी जानकारी कृपया हमें देंI उसकी शिक्षा का बीड़ा हम उठाएंगेI इसी क्रम में मंगलवार को अमरोहा जनपद के बाला नागर एवं फिरोजाबाद में अन्जू वेलफेयर सोसायटी ने अपने मित्रों और साथियों के साथ मिलकर बीस बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया है और उनको एक वर्ष के लिए गोद लिया हैI
इस मौके पर बालेश सागर, सुनील सागर, सोरन सिंह, अजब सिंह, बलविंदर सिंह, अरुण कुमार, ओमप्रकाश सिंह, प्रेम सागर आंचल राजपूत मौजूद रहे