अन्तर्रात्मा से अनुशासन को जीवन में उतारें: एसपी

 

महिला आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन

देवरिया। देवरिया मे छः माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियो के दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र महिला रिक्रूट आरक्षियों को निष्पक्ष, पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं मनोयोग के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु शपथ दिलाया गया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र ने कहा कि अनुशासन किसी के डर से नहीं अपितु अपनी अंतरात्मा से अपने जीवन में लाना चाहिए तथा महिला रिक्रूट आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया जाता है। उन्होने बताया कि आम जनता के साथ सम्मानजनक, मृदुल, मर्यादोचित् व्यवहार करने तथा पीड़ित की बात धैर्यपूर्वक सुनकर, उनकी मदद करने एवं अपराधियों के प्रति कठोर कार्यवाही कर अपने दायित्व विभिन्न जनपदों से कुल 189 महिला प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। जिसमें 189 महिला रिक्रूट आरक्षियों में से 188 दीक्षान्त परेड समारोह में सम्मिलित हुयी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सोनी पाण्डेय, एवं इन्डोर में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ज्योति सिंह, सपना देवी तिवारी, शिल्पी, कल्पना देवी, नीतू राय, पल्लवी द्विवेदी, दीपिका प्रियंका द्विवेदी, पल्लवी सिंह, नम्रता सिंह, शिवमहिला शुक्ल, रूपम मिश्र व आउटडोर में विषयवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका पाण्डेय, प्रियंका ज्योति सिंह, सोनी पाण्डेय, मीरा यादव, सुमन राय, कंचनलता तिवारी, शिवमहिमा शुक्ल, प्रीति सिंह, पूजा तिवारी, हर्षिता सिंह, रोजी दूबे, प्रज्ञा सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ नगर निष्ठा उपाध्याय, सलेमपुर वरूण मिश्र एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, नवीन चैधरी, श्रीकृष्ण यादव आदि उपस्थित रहें।