NATIONAL NEWS
अभी अभी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की लगेज बोगी में आग
नई दिल्ली से वाराणसी जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से 53 मिनट की देरी से यहां पहुंची। तीन मिनट तक स्टेशन पर रुकने के बाद चालक ने रेलगाड़ी को जैसे ही आगे बढ़ाया, तभी इंजन के पीछे वाले लगेज कोच में धुआं उठता दिखाई दिया। यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने बाहर देखा तो कोच से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। ट्रेन को रोकने के साथ तुरंत दमकल विभाग और कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। इस दौरान रेलगाड़ी में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
तत्काल रेलवे कर्मचारियों ने लगेज कोच को रेलगाड़ी से अलग कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम एके ङ्क्षसघल ने बताया कि हापुड़ स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लगेज कोच में आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। इसके अलावा नई दिल्ली में जिस स्थान से रेलगाड़ी में सामान लादा गया था, वहां से भी रिपोर्ट मंगाई जा रही है।