अवैध कच्ची दारू के खिलाफ क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण का भट्टे पर अवैध कच्ची दारू के  खिलाफ की गई कार्रवाई,

गरल अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व मे कि गई कार्रवाई।

अवैध कच्ची दारू के खिलाफ क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण का भट्टे पर अवैध कच्ची दारू के खिलाफ की गई कार्रवाई,

खजनी थाना क्षेत्र के बसियाखोर सतुआ भार व अन्य ईट भट्ठे पर क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया।

खजनी थाना क्षेत्र के ईट भठ्ठे पर क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में खजनी स्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला के देख रेख में सब इंस्पेक्टर रवि सिंह.प्रभाकर पांडे मय फोर्स के साथ तीन ईट भट्टा पर दबिश के दौरान अवैध कच्ची दारू की भट्टीया तोडी गई जिसमे अवैध कच्ची दारू चालीस लीटर देशी नजायज शराब बनाने का उपकरण पांच कुंटल लहन मौके पर नष्ट किया गया जिसमें आठ भठियां तोड़ी गई मौके से कच्ची दारू बनाने के कारोबारी चार को गिरफ्तार कर 60. आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कि गई।