एस.पी.तिवारी/अमित तिवारी
लखीमपुर-खीरी।पुलिस लाइन सभागार में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान सभी से कोरोना वायरस के दृष्टिगत अत्यधिक सतर्कता बरतने, समस्त पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर ड्यूटी किया जाना सुनिश्चित करने, थाना परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई व सैनीटाइज कराने, शनिवार व रविवार को बंदी के दौरान गाइडलाइन्स का पालन कराने एवं आवागमन को नियंत्रित रखने, सभी वाहनों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सुचारु रुप से संचालित कराने आदि के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही अपराध की समीक्षा करते हुए महिला संबंधी अपराधों को रोकने व तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तारी करने, सभी प्रकार के अवैध व्यापार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा टॉप 10/सक्रिय अपराधियों की समीक्षा की गयी। एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर बॉर्डर सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदया द्वारा जनपदीय एकीकृत कोविड-19 कन्ट्रोल रुम व बाढ़ कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी।