बस्ती(रुबल कमलापुरी)। आयुष कुमारश्रीवास्तव ने 92प्रतिशत , वैभव ने 91प्रतिशत इण्टर मीडिएट में अंक लाकर मान बढावा दिशा द्विवेदी93.2प्रतिशत, शिवम द्विवेदी92.8प्रतिशत ओर आर्यन्श श्रीवास्त ने84/प्रतिशत अंक लाकर मान बढाया ये सभी सेन्ट बेसिल स्कूल के छात्र है बडेवन निवासी दिशा द्विवेदी के पिता राघवेंद्र नाथ द्विवेदी प्रवक्ता ओर माता नमिता द्विवेदी गृहिणी हैं दिशा आईएएस अफसर बनकर बेटियां किसी से कम नहीं का सन्देश देना चाहती हैं मण्डवानगर निवासी शिवम के पिता योगेंद्र नाथ द्विवेदी ग्राम पंचायत अघिकारी ,माता ममता द्विवेदी अघ्यापिका हैं। शिवम इंजीनियर बनकर देशसेवा करना चाहता हैं। सभी सफल छात्रों ने सफलता का क्षेय माता-पिता गुरुजनों को दिया हैं।