Auraiya
आकाश के लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर
सहार/औरैया।बेला थानां क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी कमलेश कुमार पाठक के पुत्र आकाश पाठक का आई ए एम देहरादून में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ।
जिससे परिजनों एवं क्षेत्रीय जनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
आकाश की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर कानपुर से हुई।माता सरोज पाठक का सबसे ज्यादा लाडला आकाश पाठक बहुत ही मिलनसार युवक है।गांव में अपने हमउम्र साथियों के साथ क्रिकेट खेलना, घूमना बहुत पसंद है।