Uncategorized
आखिर क्यों संजीव सिंह के कक्ष में स्वयं छात्र बन कर 10 मिनट तक खड़े रहे डी•आई•ओ•एस• पढ़े पूरी खबर*
जौनपुर(घनश्यामपुर)आज बदलते परिवेश में जहां शिक्षा के बढ़ते बाजारी एवं निजी करण के दौर में सरकारी शिक्षा नीति को लेकर तरह -तरह की अफवाहें फैलती रहती है वहीं दूसरी तरफ श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर में गणित के शिक्षक संजीव सिंह के परिश्रम व पढ़ाने की कार्यशैली से प्रभावित होकर जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश शुक्ला ने उन्हें शिक्षकों का प्रेरणास्रोत बताया !
शुक्रवार को श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर में औचक निरीक्षण एवं दो विषयों की मान्यता से संबंधित भौतिक सत्यापन हेतु अचानक शाम को पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश शुक्ल ने देखा कि छात्रों के चले जाने पर भी एक कक्षा में पढ़ाई हो रही है एवं कक्ष के सामने छात्रों की साइकिल खड़ी है, उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल शशि भूषण मिश्र से पूछा कि छुट्टी के बाद भी फील्ड में साइकिल क्यों खड़ी है तो प्रिंसिपल ने बताया कि मानदेय पर तैनात गणित शिक्षक संजीव सिंह अतिरिक्त क्लास पढ़ा रहे हैं यह सुनने पर डी•आई•ओ•एस• आश्चर्यचकित रह गए वे स्वयं कक्षा में पहुंच गए और अध्यापक संजीव सिंह के पढ़ाने की शैली को ध्यानपूर्वक देखने लगे!
10 मिनट तक वह कक्षा में स्वयं छात्र बनकर खड़े रहे बाद में उन्होंने अध्यापक संजीव सिंह को छात्रों के सामने ही उनका पीठ थपथपा कर सम्मानित किया, उन्होंने संजीव सिंह के परिश्रम एवं पढ़ाने की कार्यशैली से प्रभावित होते हुए उन्हें आधुनिक समय में शिक्षकों का प्रेरणास्रोत बताया!!