अमेठी। जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक नागेंद्र सिंह क्षेत्र-1, आदित्य कुमार क्षेत्र-2 एवं सुमेश कुमार क्षेत्र-3 तथा हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम पूरे सुजानपुर व अरगवां थाना गौरीगंज, ग्राम रेसी थाना जामो व ग्राम देवरसा थाना संग्रामपुर में दबिश देकर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 17 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए 3 अभियोग दर्ज किए गए । मौके पर बरामद 450 कि. ग्रा. लहन को नष्ट किया गया । आबकारी विभाग की छापेमारी से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।