Jhansi
उत्तर प्रदेश झांसी : सामाजिक संस्था ने की महिला कुली परिवार कि मदद
झांसी :समाज और देश मैं महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं पर देश के शायद ही किसी रेलवे स्टेशन पर भारी बोझ उठा ते हुए किसी महिला कुली को देखा गया होगा
झांसी रेलवे स्टेशन पर शमीम बानो नामक महिला कुली की खबर समाचार पत्र अमर उजाला ( 12 मई ) मैं देख कर सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी की आंखें नम हो गई स्वत: संज्ञान लेते हुए संस्था महिला कुली से मिली उनकी मजबूरी के बारे में जानकारी ली तो ज्ञात हुआ महिला कठिन परिश्रम करके अपना और अपने दो बच्चों का पेट पाल रही है महिला के पति का देहांत हो चुका है
संस्था के सदस्य 19 मई रविवार सुबह महिला कुली कि मदद के लिए उनके घर पहुंचे परिवार को सहयोग की बात से महिला और बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई संस्था ने आर्थिक रूप से तंग परिवार को उपहार कपड़े खाद्य सामग्री महीने भर का राशन तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षण सामग्री परिवार को सप्रेम भेंट दिया साथ ही परिवार को आगे भी भविष्य में सहयोग का संकल्प किया इस अवसर पर संस्था की महिला प्रकोष्ठ सदस्य प्रीति तिवारी कनिका जैन तथा नीतू वर्मा ने परिवार की बेटी की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी ली संस्था के अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई के साथ गौरव गुप्ता विक्रम सिंह राहुल कंचन अनिल कुमार आशीष त्रिपाठी उपस्थित रहे और परिवार को शासन प्रशासन से पूरी मदद दिलाने का आश्वासन दिया परिवार गरीबी में किराए की खोली में रह रहा है संस्था प्रशासन से परिवार को अपना घर दिलाने की पहल भी कर रही है