LUCKNOW
उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अधिवेशन
संवाददाता राम लाल साहू
लखनऊ :उत्तर प्रदेश ट्रेवल्स व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व टाटा मोटर्स डीलर की तरफ से फ्लीट ऑनर मीट 2018 का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन निजी होटल में किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में आए हुए डीलर व चालक संघ के अध्यक्षों सहभागिता कि टाटा मोटर्स डीलर पुनीत ऑटोमोबाइल के निदेशक प्रभात मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अधिवेशन में टेक्नॉलॉजी व इनोवेशन पर्यावरण में व्यवसाय व समाज की भूमिका प्रशासन व सतत विकास के लिए हमें नए विषयों की तलाश की जानी चाहिए जिसमें सभी को सुविधा हो सभी चालकों से यह वादा करता हूं कि कोई भी समस्या हो तो हमारी संस्था पूरा सहयोग करेगी कमर्शियल वाहनों व टाटा मोटर्स के गठजोड़ के समर्थन के लिए एक उच्चस्तरीय मल्टीमीडिया अभियान भी चलाया जाएगा उत्पादों और समाधानों के अलावा Tata Motors द्वारा शुरू किए जाने वाले नवोन्मेषी मार्केटिंग एवं ग्राहक अनुभव को जानना बहुत जरूरी है जिसके लिए हम प्रयासरत हैं कंपनी की तरफ से आगे बहुत सी योजनाएं आने वाली जिसका हमें भागीदार बनना है उत्तर प्रदेश ट्रैवल्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वाणिज्य समेत सभी क्षेत्रों में तेजी से परिवर्तन हो रहे हैं ऐसे परिवर्तन के समय नेतृत्व कैसा हो इसी पर अधिवेशन के लिए विचार विमर्श करने के लिए हम सब उपस्थित हुए हैं टेक्नॉलॉजी व इनोवेशन पर्यावरण में व्यवसाय व समाज की भूमिका समाज की भूमिका प्रशासन व सतत विकास के लिए टाटा मोटर्स हमारे सहयोगी है जिसमें हमें लाभ लेकर समाज को अच्छा संदेश देना है साथ में सारथी शब्द के संबोधन पर बल दिया जिसमें ड्राइवर के जगह सारथी शब्द का प्रयोग किया जाए वही उपाध्यक्ष सुनील कुमार सच्चर ने वादा किया कि चालकों की हर समस्याओं की हर तरह से मदद की जाएगी Tata कंपनी आने वाले समय में नंबर वन पर होगी।
सहयोगी बिंग चालक सारथी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जुबेर अहमद ने बताया अपने कमर्शियल वाहन कारोबार इकाई टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की नई पेशकश के वक्त अपनी नई भूमिका में क्या है ब्लॉकबस्टर इंट्री हैं कार्यक्रम मैं पुनीत ऑटोमोबाइल्स के निदेशक प्रभास मिश्रा ने चालक साथी के अध्यक्ष जुबेर अहमद को मोमेंटो व स्मृति चिन्ह से नवाजा इस मौके पर चालक सारथी वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह महामंत्री पंकज दुबे कोषाध्यक्ष संदीप सक्सेना गुफरान जी संजीव अरोरा जी सोनू जी इकबाल भाई अनूप जी अर्पित खन्ना आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे