उप जिलाधिकारी सफीपुर के निर्माणाधीन आवास का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 

उन्नाव (ब्यूरो रिपोर्ट) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की हकीकत जानने के उद्देश्य से आज तहसील सफीपुर में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा उप जिलाधिकारी सफीपुर का आवास 65.22 लाख की लागत से बनने वाले भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।जिलाधिकारी को बताया गया कि उप जिलाधिकारी सफीपुर आवास टाइप-फोर साइज का है इस भूमि का एरिया लगभंग 4800 मीटर का है जो अगस्त 2020 में पूर्ण कराये जाने की योजना है ।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड -1 को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ,गुणवत्तायुक्त एवं समयसीमा में भवन का निर्माण कराया जाय। आवंटित धनराशि के बारे में निर्देश दिये गये कि किसी प्रकार से धनराशि की मितव्यता न होने पाये । डी0 पी0 आर 0 के अनुसार कार्यवाही की जाये ताकि आने वाले समय में किसी भी अधिकारी को अनावश्यक परेशानी न हो । उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि निर्माणाधीन आवास के कैम्पस में वृक्षारोपण बृहद स्तर पर कराया जाये ।