
सुल्तानपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने तीन उप निरीक्षको का तबादला किया है साथ ही एक एसआई को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया है। तबादले में उप निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह को थाना दोस्तपुर से चौकी प्रभारी पयागीपुर बनाया गया है। शैलेंद्र गुप्ता को पयागीपुर चौकी से पीआरओ पुलिस अधीक्षक में तैनाती मिली थी है। सीताराम यादव को कोतवाली नगर से अमहट चौकी प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है। राम किशोर रावत को अमहट चौकी से लाइन हाजिर किया गया है। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए एसपी ने फेरबदल किया है।