बहराइच
एक करोड़ 85 लाख की मार्फीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
थाना दरगाह शरीफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो जगहों से 185 ग्राम मार्फीन बरामद
बहराइच (ब्यूरो): जनपद के थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को एक के पास 25 ग्राम और दूसरे से 160 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया गया बरामद मार्फीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 85 लाख रुपए बताई जा रही है |
गौरतलब हो कि बहराइच जनपद नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है जो तस्करों के लिए मुफीद स्थान साबित हो रहा है और यहां पर आए दिन तस्करी के नए नए मामले समय-समय पर उजागर होते रहते हैं उसी कड़ी में बहराइच के वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना दरगाह शरीफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई | मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22 जुलाई 2020 को रेलवे क्रॉसिंग गुल्ला वीर के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 25 ग्राम मार्फीन बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2500000 रुपए है गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम गब्बर पुत्र रमजान निवासी नूरी मस्जिद के पीछे मोहल्ला सलार गंज थाना दरगाह शरीफ बहराइच है |
दूसरे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद कलीम अंसारी पुत्र मोहम्मद सिद्दीक अंसारी निवासी नाला पीरबटावन मकान नंबर पी/101 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को माल गोदाम के सामने से 160 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार किया | उक्त बरामद मार्फीन की कीमत भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है| गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल विजय नारायण तिवारी और उप निरीक्षक मनोज कुमार साथ में कांस्टेबल जीतेंद्र कुमार के साथ सहयोगी टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ मधुप नाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक एसओजी संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक एसओजी कैसर अली, हेड कांस्टेबल अफजाल अख्तर एसओजी, कांस्टेबल ज्ञान बहादुर सिंह यादव एसओजी, कांस्टेबल नवनीत मिश्रा एसओजी, कांस्टेबल मोहम्मद अख्तर एसओजी, कांस्टेबल रवि यादव सर्विलांस सेल, कांस्टेबल नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल शामिल रहे |