एक तेज तर्रार कवयित्री ने अपने देश वासियों को दिया संदेश
शिवाकांत पांडेय की विशेष रिपोर्ट
कानपुर की शयरा मशहूर गजल कार चांदनी पान्डेय जो इन दिनों काफी चर्चित हुई है,
कोरोनासुर नामक वायरस रूपी राक्षस से लड़ने के लिए हम सब भारतवासी अपने अपने घरों में लॉक डाउन हैंऔर प्रतीक्षारत भी के कब हम सब इस महामारी का अंत कर सकेंगे। कब भारत कोरोनामुक्त होगा और सम्पूर्ण विश्व भी। विश्व के अन्य देशों की कोरोना की वजह से हुई भयंकर दुर्दशा और मृत्यु के जहाँ तहाँ हुए तांडव से रूह तक कांप जाती है। हर वक़्त देश के साथ साथ पूरे विश्व की कोरोना सम्बन्धी समाचार को देखते सुनते ही वक़्त गुज़र रहा है । ऐसे में सरोश आसिफ़ जी की यह कोशिश के घर पर रह कर ही लाइव वीडियो के ज़रिये दोस्तो को हाल चाल देना , शाइरी करना एक बेहतरीन प्रयास है जिस से शाइरी करने की भी ऊर्जा प्राप्त हो रही है और शाइरी को तरो ताज़ा रखने की कोशिश के साथ साथ हम दोस्तो का हाल भी ले सकते हैं ,इस मुहिम के तहत कोरोना से बचने के उपाय दोहराना एक रिमाइंडर है और ज़रूरतमंदों की सेवा करना या दूसरों को प्रेरित करना एक और अलग मक़सद है । लॉक डाउन की बंदी के दौरान घर मे ही रह कर कुछ पल आज़ाद महसूस करना भी। हम अपने पसंदीदा शाइर को नॉमिनेट करते हैं ताके आने वाले दिनों में वो भी लाइव आने के लिए वक़्त निकाले और इस तरह एक छोटी सी डिजिटल मुलाकात भी मुमकिन है ।और अपनी बात समाप्त करने से पहले एक निवेदन की
घर रहें स्वस्थ्य रहें मस्त रहें