LOCAL NEWS
एबीवीपी के युवा पखवाड़े के समापन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
एबीवीपी के युवा पखवाड़े के समापन पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
● नेताजी सुभाष चंद्र बोस असल जिंदगी के नायक विषय पर संगोष्ठी
● नेता जी के जीवन वृत्त पर डाला प्रकाश
संतकबीर नगर :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर द्वारा एच आर इंटर कॉलेज बकौली कला धनघटा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का ‘विषय नेताजी सुभाष चंद्र बोस असल जिंदगी के नायक’ विषय पर था ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ABVP के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश कुमार उर्फ अजय दुबे ने कहा कि हमारे नायक फिल्मी हीरो नहीं असल जिंदगी के होने चाहिए देश के क्रांतिकारी के मौत को गुमनाम बना दिया गया कांग्रेस के किसी नेता ने उन्हें युद्धबंदी के तक कह डाला देश गुप्त फाइलों में उनके प्रेम प्रसंगों को नहीं बल्कि सार्वजनिक जीवन के बारे में जानना चाहता है उनके मौत के रहस्य को जानना चाहता है । तहसील संयोजक धनघटा अमित दुबे ने कहा कि आज के छात्रों युवाओं को स्वामी विवेकानंद और नेताजी के अथक प्रयासों से जो देश को गौरवान्वित किया है उनके जीवन से उनके विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है चाहे शिकांगो की धरती हुई हो और चाहे भारत को आजादी दिलाने में इन दोनों कामों में छात्रों और युवाओं का भी योगदान रहा है । प्रधानाचार्य प्रदीप यादव जी ने नेताजी के जीवन की घटनाओं को बताया राम सिंह अध्यापक ने कहा इनका जीवन सभी को पता है परंतु मृत्यु का विषय रहस्यमय सरकार को इसे सार्वजनिक करना चाहिए । कार्यक्रम का समापन सुशील भारद्वाज और कार्यक्रम का संचालन अनुराग उपाध्याय ने किया । इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों में फैजल अहमद ,राधेश्याम छात्र छात्राओं में उपस्थित अमित मिश्रा,बबलू चौधरी,विपिन कुमार,नीतू कुमारी मरियम,नासरीन,रजनीश,राजेश आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे ।