एम.आर.पी. से ज्यादा मूल्य लिये तो खैर नही,प्रशासन ने जारी किये नम्बर

 

लखीमपुर-खीरी।(एस.पी.तिवारी) जिले के सभी दुकानदारों को सतेच करते हुए जिला बांट माप अधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में निर्धारित मूल्य (एम.आर.पी.) से अधिक मूल्य पर पैकेज वस्तुओं का विक्रय कदापि न करे। यदि निरीक्षण के दौरान कोई मामला पाया जाता है तो पैकेज्ड वस्तु नियमावली 2011 की सुसंगत धाराओं में चालान किया जायेगा। यदि किसी उपभोक्ता को इस सम्बन्ध में कोई शिकायत है तो तहसील लखीमपुर व धौरहरा हेतु मो. 7007540430,तहसील पलिया व निघासन हेतु मो. 9140964041,941566287 एवं तहसील मोहम्मदी, मितौली व गोला हेतु मो.7007695009 नंबरो पर सूचित करे, जिससे सम्बन्धित प्रकरण की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।