एसपी अमित कुमार ने किया पाली थाने का औचक निरीक्षण

पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित ) । एसपी अमित कुमार ने बुधवार को पाली थाने का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों का मुआयना किया साथ ही साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा, उन्होंने क्षेत्र में लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम के साथ बैजूपुर गांव का निरीक्षण करने के उपरांत एसपी अमित कुमार पाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने अपराध रजिस्टर के साथ ही अन्य अभिलेखों का मुआयना किया, वहीं आरक्षी निवास, मालखाना, कार्यालय, भोजनालय आदि का भी निरीक्षण किया। एसपी ने साफ सफाई व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया हालांकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली । एसपी ने थानाध्यक्ष बिनोद कुमार गोस्वामी को कच्ची शराब आदि पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। एसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी पुलिसकर्मियों को जरूरी उपाय अपनाने को कहा। इस मौके पर एसआई अबरार हुसैन, राहुल द्विवेदी, मुकुल दुबे, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।