एसपी ने दुबौलिया थाने का किया औचक निरीक्षण

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। एसपी हेमराज मीना ने किया थाने का औचक निरीक्षण दुबौलिया थाना अचानक पहुचे एसपी किया निरीक्षण एसपी ने थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर ,कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क रजिस्टर का किया निरीक्षण बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर ,कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह का भी किया निरीक्षण मुकदमे से सम्बंधित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया को किया निर्देशित पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु दिया आवश्यक दिशा-निर्देश ।