
कुड़वार,सुलतानपुर। स्थानीय कमला इण्डेन गैस सर्विस पर ऑटोमेटिक टचलेस सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगायी गयी। जिससे अब हर व्यक्ति को कार्यालय के बाहर सेनेटाइज कर अन्दर जाने दिया जायेगा।
शुक्रवार को फैजाबाद के साफ्टर इंजिनियर मृदुल सिंह ने स्वनिर्मित आॅटोमेटिक टचलेश सैनिटाइजर डिस्पेंशर को बाजार में उतार दिया। उन्होंने बताया कि इस मशीन को अभी इण्डियन आयल के मार्फत ही लगाया जा रहा है। इस मशीन की कीमत लगभग सात हजार रूपये आयी है।जो बाजार की कीमत से सस्ती है। आने वाले समय में इसे विस्तृत रूप से बाजारों में उतारा जायेगा।एजेंसी के संचालक रिंकू तिवारी ने इंजीनियर का स्वागत करते हुए कहा कि मशीन लग जाने से अब हर व्यक्ति सैनेटाइज होकर अंदर जायेगा।इससे कार्यालय में काम करने वालों को इस महामारी में सुरक्षा मिलेगी। उक्त अवसर पर इण्डियन आयल के गौरव जायसवाल, धर्मेन्द्र मिश्र, सुरेश चन्द्र दूबे, मूलचन्द्र, कल्लू अग्रहरि, उमेश सहित कई लोग उपस्थित थे।