ऑन लाइन आई.टी. को-ऑर्डिनेटर प्रशिक्षण शुरू,कुलदीप सिंह, सत्या पाण्डेय ने किया बस्ती का प्रतिनिधित्व

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड गोल मार्केट लखनऊ के तत्वाधान में डॉ.प्रभात कुमार (आईएएस) प्रादेशिक मुख्यायुक्त, अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के आई.टी. विभाग के 150 सदस्य ऑन लाइन मीटिंग में शामिल होकर डिजिटल तरीके से पत्र व्यवहार करना,वेबसाइट के बारे में जनपद में अन्य लोगों को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करना, जानकारी साझा करना,ऑनलाइन प्रशिक्षण कराना, ऑन लाइन लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया जनपद बस्ती से कुलदीप सिंह आई टी कोऑर्डिनेटर स्काउट,सत्या पाण्डेय आई टी कोऑर्डिनेटर गाइड ने जनपद की स्काउट गाइड बस्तु स्थिति की जानकारी साझा किया राजेश मिश्रा प्रादेशिक आयुक्त,सुश्री ललिता प्रदीप प्रादेशिक आयुक्त,आनन्द सिंह रावत प्रादेशिक सचिव, कुसुम मनराल प्रादेशिक संयुक्त सचिव,अरविन्द श्रीवास्तव प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,देवकी शोभित प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, राजेन्द्र सिंह हंशपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट ,कामिनी श्रीवास्तव प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड उत्तर प्रदेश इत्यादि,उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के सहयोग से ऑनलाइन मीटिंग को अदनान हाशमी सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (आई.टी.) ने संचालन किया।