LUCKNOW
ओला आफिस बना चालक उत्पीङन का अड्डा।
====================
घेराव के बाद जबरन कराया हलफनामे पर हस्ताक्षर।
====================
लखनऊ:- प्रदेश सरकार केउत्पीङन व भश्टाचार के ख़िलाफ़ सख्त रवैये के बाद भी ओला कंम्पनी के मैनेजर आशुतोश व फिरोजं आलम ने दो दिन पहले अपनी मागों को ले कर घेराव करने वाले चालकों को कम्पनी से बाहर का रास्ता दिखाने की धमकी देते हुए पूरा दिन आफिस मे बिठाए रखा।शाम को जबरन दबाव बनाते हुए हलफनामे पर हस्ताक्षर करवाकर घर जाने दिया। सूत्र के अनुसार 3से4दिन पहले चालको द्वारा अपनी मागों को लेकर ओला आफिस का घेराव किया गया था। जिस के बाद से ही आफिस मे चालको के साथ आफिस कर्मचारियों का बर्ताव ठीक नही था।10जनवरी को ओला आफिस मे उन चालको को बुला कर जो घेराव के समय मुख्य चेहरा बने थे उन्हे कंपनी से निकालने की धमकी देते हुए पूरा दिन आफिस मे बिठाया गया।ग्यात सूत्रो के अनुसार चालक हित मे कार्य करने वाली कई संस्थाए एक जुट हो कर ओला के ख़िलाफ़ बङे आन्दोलन की रणनीति बना रही है । चालको मे भी काफ़ी असंतोश है।