बस्ती (रुबल कमलापुरी) । स्थानीय शहर के मालवीय मार्ग पर डाक अधीक्षक कार्यालय के पास आज सुबह सात बन्दरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना का कारण करंट लगना बताया जा रहा है। इस घटना से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पाकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही कर रही है। एकाएक इतनी बड़ी संख्या में बन्दरों के मरने की खबर पूरे शहर में फैल गयी है। मालवीय रोड शहर का व्यस्त मार्ग है। जिसके कारण देखने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी मार्ग पर केनरा बैंक के निकट ही डाक अधीक्षक का कार्यालय है, जहां करंट लगने से बन्दरों की मौत हुई। इस सम्बन्ध में डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है, जो अपनी कार्यवाही करेगी और आवश्यकतानुसार पोस्टमार्टम भी कराया जा सकता है।