Hardoi
करंट लगने से विवाहिता की मौत, मृतका के चाचा ने लगाया हत्या का आरोप
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
शाहाबाद, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । एक विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई मायके पक्ष के लोगों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया हैं सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदासी निवासी शिल्पी 19 वर्ष पुत्री अश्विनी कुमार के सुबह 7:00 बजे झाड़ू लगाते समय फर्राटा पंखे से करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मायके से आए चाचा सुखदेव और फूफा पातीराम ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया चाचा सुखदेव के अनुसार 3 दिन पहले अश्वनी कुमार ने झगड़ा करके शिल्पी को पीटा था और क्या मायके पक्ष से फोन किया गया तो अश्वनी ने फोन रिसीव नहीं किया फिलहाल सूचना पाकर कोतवाली पुलिस सेक्सी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।