Uncategorized
करंट से झुलसे युवक की दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर:-दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे रामलीला मैदान के पास ग्यारह हजार लाइन की चपेट में आने से फूलचंद पुत्र मनोहर 40 वर्ष की मौत हो गई घटना उस समय हुआ जब फूल चल दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे पर रामलीला मैदान के पास अपनी गाड़ी श्याम बस डिपो यूपी 44 टी 9175 शाहगंज से चलाकर लाकर खड़ी कर के भोजन करने के उपरांत खड़ी करके भारी उमस से बचने के लिए छत पर सोने जा रहा था उसी दरमियान 11,000 वोल्टेज की लाइन ऊपर से गई थी जिसकी चपेट में आ गया घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई फूलचंद अखंड नगर थाने के चकिया भेलहरा गांव का निवासी है परिवार में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।