बिहार
कर्मठ अधिकारी का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात
सिवान । प्रखंड विकास पदाधिकारी,श्री मुकेश कुमार, गोरेयाकोठी, सिवान अपने टीम के साथ प्रखंड के सभी क्वारंटाइन सेन्टर पर अपने जान की परवाह ना करते हुए, आपदा राशि से लेकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, जो हमारे सिवान जिला में मिसाल बन गया है और ये एक बहुत ही सराहनीय कदम है,आम जनता, गरीब, असहाय, संदिग्ध ब्यक्तियों की समस्या सुन रहे हैं और अपने बड़े अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर उनसे सुझाव लेकर और दिए गए आदेशों का पालन करते हुए बड़ी ईमानदारी,सच्चाई, लगन और निष्ठा से अपने कर्तब्यों का पालन करते हुए लोगो की समस्या का हरसंभव समाधान कर रहे हैं।पूरे प्रखंड में इनकी बहुत प्रशंसा हो रही है। जैसा कि हम सब जानते हैं इस कठिन दौर कोविद-19 माहमारी जिससे पूरा देश समस्या से जूझ रहा है, वैसे समय में हमारे गोरेयाकोठी प्रखंड में ऐसे प्रोफेशनल,अन्वेषक,कर्मठ अधिकारी का होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम आशा करते हैं की भविष्य में आपका काम हमारी अगली समस्या को हल करने में बहुत सारी अंतर्दृष्टि लाएगा और हमे गर्व है कि आपके पास किसी भी आपातकालीन स्थिति से ऊपर उठने, अच्छा परिणाम और निर्णय देने की क्षमता है और आगे भी अपने दायित्व को सही तरीके से निभाते रहेंगे।