निर्वाण टाइम्स
मैगलगंज-खीरी (देवेन्द्र बाजपेई/एस.पी.तिवारी)। कामगार मजदूर कल्याण एसोसिएशन उ. प्र.
विषय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी देने हेतु आज दिनांक 16 -7- 2020 को कस्बा मैगलगंज में जनहित में कार्य करने के कामगार मजदूर कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई जिसमें कामगार मजदूर कल्याण एसोसिएशन द्वारा भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हमारे ग्रामीण अंचलों में कैसे पहुंचे व वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए चर्चा की गई उक्त चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा कोरोना वैश्विक बीमारी के लिए जागरूक करके देश व समाज के हित में कार्य करेंगे चर्चा में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष साहब लाल शर्मा व लखनऊ मंडल प्रभारी रघुवीर प्रसाद शर्मा, और जिला प्रभारी सीतापुर करुणा शंकर शर्मा एवं जिला प्रभारी लखीमपुर विनोद कुमार शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हुई।