कायस्थ सेना के मुख्य संरक्षक ई० सुनील श्रीवास्तव द्वारा नये वर्ष के अवसर पर अखंड किर्तन का आयोजन कर सभी को बधाई दिया।

कायस्थ सेना के मुख्य संरक्षक ई० सुनील श्रीवास्तव द्वारा नये वर्ष के अवसर पर अखंड किर्तन का आयोजन कर सभी को बधाई दिया।

हिमांशु श्रीवास्तव की रिपोर्ट

गोरखपुर,,

एक प्रतिष्ठित छवि के रूप में ई० सुनील श्रीवास्तव जी को जाना जाता है इन्होंने हर वर्ष की भांति जहाँ लोग शोर-शराबा,आतिशबाजी,इत्यादि तरीको से अपना उत्साह दिखाते है वही ये नए वर्ष को कुछ अलग तरीके से लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने 31 दिसंबर को 2 दिवसीय कीर्तन का आयोजन किया उसके बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का अपने ही सदस्यों द्वारा मंचन कराया,और इस नए वर्ष की अच्छी शुरुआत के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर कायस्थ सेना के पदाधिकारी ई० सुनील श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक कायस्थ सेना, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक कायस्थ सेना, ई० वीके श्रीवास्तव, संरक्षक कायस्थ सेना, नरेंद्र तिवारी, संरक्षक कायस्थ सेना, संतोष श्रीवास्तव राष्ट्रीय महासचिव का०से०, आलोक श्रीवास्तव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का०से०, राजीव अस्थाना प्रदेश सचिव, फुल श्री०,विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदेश, अमर चन्द्र श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष सान्स्कृतिक प्रकोष्ठ, मनीष श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष, का०से०,अनुपम रायजादा, मंडल उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, मंडल उपाध्याय, का०से०, रोहिणी श्री०,नगर अध्यक्ष, महिला सभा रमन अस्थाना जिला अध्यक्ष का०से०,संजय श्रीवास्तव फलमंडी, जिला उपाध्यक्ष का०से०, डा० सुनील श्री० जिला अध्यक्ष चिकित्सक प्रकोष्ठ,संजय श्री० एडवोकेट,नगर महामंत्री का०से०, विवेक श्री० नगर सचिव, संदीप श्री० नगर सचिव का०से०,अशोक गौड जिला मिडिया प्रभारी, कृष्ण सेवक श्री० मिडिया प्रभारी, मंडल, प्रोफेसर प्रमोद सिंह श्री०जी, राहुल श्री०, जिला सचिव, राजेश श्री०, सदस्य का०से०, दिवेदी,बसंत श्री०,लाला आलोक प्रदेश सचिव,दिनेश श्री०,मिडिया सेल, शैलेन्द्र श्री०, ई० प्रभात श्री०, अविनाश कु०श्रीवास्तव,ओमप्रकाश , बब्लू श्री०, संजय श्रीवास्तव गोरखनाथ, ई० प्रदीप श्री०, विजय श्री० छोटे कादीपुर, हिमांशु श्रीवास्तव मिडिया, गोरखपुर इत्यादि लोग मौजूद रहे।