वाराणसी
काव्य कुम्भ ऑनलाइन कवि सम्मेलन का हुआ समापन
वाराणसी : काशी काव्य संगम द्वारा आयोजित काव्य कुंभ ऑनलाइन कवि सम्मेलन के अंतिम दिन कवि दीपक कुमार पंकज ने अपनी रचनाओं से शमा बांधा.हेमा पालीवाल ने की जिन्होंने अपने काव्य पाठ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.प्रयागराज के सुप्रसिद्ध कवि अखिलेशचंद्र ने अपने सुन्दर काव्य पाठ से माहौल को रसो से सराबोर कर दिया. कवि प्रमोद कुमार ने सुन्दर काव्य पाठ किया.आज के अंतिम कड़ी के रूप में पूनम श्रीवास्तव और वसीम झीनझानवी ने कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.संचालन करुणा सिंह व कार्यक्रम में सहयोग आलोक सिंह बेताब डॉ नसीमा निशा सूर्यदीप कुशवाहा विभा तिवारी का रहा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अख़लाक़ भारतीय ने किया.