कुलपहाड़ तहसील के ग्राम फ़सानाबाद में कोविड -19 के 2 नए केस पाए जाने पर डीएम-एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया भ्रमण

कुलपहाड़ तहसील के ग्राम फ़सानाबाद में कोविड -19 के 2 नए केस पाए जाने पर डीएम-एसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया भ्रमण

बाहर से आने वाले लोग अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग करा लें और क्वारन्टीन में रहें-डीएम,

महोबा(भगवती सोनी)। कुलपहाड़ तहसील के ग्राम फ़सानाबाद में कोविड -19 के 2 नए केस ( पिता एवं पुत्री) पाए जाने पर बनाये गए नए हॉटस्पॉट क्षेत्र का जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी तथा एसपी मणिलाल पाटीदार ने भ्रमण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हॉटस्पॉट में अनधिकृत आवाजाही पर रोक लगायी जाए, नियमित सेनेटाइजेसन हो तथा कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तत्काल सैम्पलिंग करायी जाए और उन्हें क्वारन्टीन में ही रखा जाए।
इस दौरान डीएम ने सख़्त संदेश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले सभी प्रवासी अपने घर जाने से पहले अनिवार्य रूप से अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग करा लें तथा सैंपल देने के बाद तब तक घर न जाएं जब तक रिपोर्ट न आ जाए।रिपोर्ट आने तक तहसील स्तर पर बनाये गए क्वारन्टीन या नियमानुसार होम क्वारन्टीन में ही रहें।यह भी कहा कि जो लोग किन्ही कारणों से बाहर से आने के बाद सीधे घर पहुंच गए हैं, वे नियमानुसार होम क्वारन्टीन करें या तहसील स्तर पर स्कूलों में बनाये गए आश्रय स्थलों में रहें।ऐसा देखा जा रहा है कि सैम्पल देने के बाद कुछ लोग अपने घर चले गये और रिपोर्ट आने पर जब तलाशा गया तो वे घर नहीं मिले।उन्होंने कहा कि सैम्पल देने के बाद घर नहीं जाना है क्योंकि जांच रिपोर्ट आने में दो-तीन दिन का समय लगता है तब तक वे कई लोगों के संपर्क में आ जाते हैं, इस प्रकार जन समुदाय के बीच कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा है कि सैंपल देने के उपरांत रिपोर्ट आने तक कोई भी व्यक्ति यत्र-तत्र घूमते हुए पाया जाता है तो लॉक डाउन का उल्लंघन माना जायेगा और तदनुसार कार्रवाही की जाएगी।