Uncategorized
कृषि उप निदेशक सुलतानपुर द्वारा आई जी आर एस पर लगाते है गुमराह जनक आख्या
सुल्तानपुर : वर्तमान कृषि उप निदेशक सुलतानपुर ( शैलेन्द्र सिंह शाही )के द्वारा गुमराह जनक आख्या आनलाइन आई० जी० आर० एस०संख्या – 20017918003255 पर दिया गया है जब कि शिकायतकर्ता ग्राम खानपुर पिलाई नव निर्वाचित तेरह में से सात सदस्यों ने की है लेकिन शिकायतकर्ता दर्शा रहा है किसी उसी गांव के किसी अन्य लोग को और जांच में नाम किसी अन्य का दिखा कर जांच करने बजाय तुरन्त ही अपने ही कार्यालय से निस्तारण दिखा दिये ये अपने नैतिक जिम्मेदारी से पद का निर्वहन नहीं कर रहे है
इस प्रकार योगी सरकार किस प्रकार से भ्रष्टाचार को खत्म करने की दावा करती है जब अधिकारी आंखें मूद कर आई जी आर एस पर आख्या लगा कर कागज का केवल घोड़ा दौड़ रहे है और जनता केवल जिला का चक्कर कटते थक जा रहे है *वही हल है कि ढंक के तीन पात*