कैलाशी चैरिटेबल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 

रुद्रपुर नगर के ओम एक्सरे फिजियोथेरेपी सेन्टर में लोगों ने किया ब्लड डोनेट

रुद्रपुर (देवरिया)। सामाजिक संस्था कैलाशी चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से शनिवार को नगर के बस स्टेशन के समीप ओम एक्सरे फिजियोथेरेपी सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कैलाशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में सभी लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन का पूरा ख्याल रखा गया।
भाजपा वरिष्ठ नेता व सभासद जितेंद्र गुप्ता ने रक्तदान महादान शिविर रक्तदान करते हुए कहा की रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो होती है। साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। डॉ सतीश जायसवाल ने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। ब्लड बैंक प्रबंधक मनोज मद्देशिया ने 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ्य व्यक्ति को अनिवार्य रूप से रक्तदान करने के साथ महिलाओं को भी आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान लंबी अवधि तक सब कुछ बंद रहने से विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी नहीं हो पा रहा था। इसके कारण शहर के ब्लड बैंकों में रक्त की भारी किल्लत देखी जा रही है। ऐसे में इस किल्लत को दूर करने हेतु ब्लड बैंक द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया गया।