कोतवाली थाना प्रभारी के मौजूदगी में सिपाही द्वारा दुकानदार पीटने के मामले में कार्यवाही आजतक नही

 

महराजगंज

ब्युरो संवाददाता
महराजगंज : थाना कोतवाली नगर में देवीनन्द यादव नाम का एक ब्यक्ति जो नगर में दूध की आपूर्ति का कार्य करता है जिसके लिए पास भी जारी किया गया है ।बीते दिनों दिन में 10 बजे के करीब अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था कि सिपाही से प्रमोटेड कोतवाली प्रभारी सर्वेश कुछ सिपाहीयो के साथ दुकान पर आ पहुंचे और पहुचते ही कोतवाल सर्वेश सिंह की मौजूदगी में एक सिपाही के द्वारा बुरी तरीके से पिटाई की जाने लगी और धमकी देने लगे कि लाकडाउन में हमलोगों की सेवा नही करोगे तो कैसे दुकान चलाओगे तुमको मालूम नही है 188 का मुकदमा लिख के चालान कर दूंगा साथ ही इसके अतिरिक्त भी कई फर्जी मुकदमे लाद दूंगा तुम्हे पुलिस के जीडी के पावर का अंदाजा नही है । इसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिसअधीक्षक महोदय को ट्विटर के माध्यम से दी है । महराजगंज कोतवाल सर्वेश सिंह पूर्व में भी कई बार बिवादो में रह चुके है कुछ समय पूर्व जब ये कोठीभार थाने में तैनात थे तब एक पत्रकार द्वारा इनके खिलाफ खबर लिखना इतना नागवार गुजरा की पटीदारी के दो साधारण मारपीट के मुकदमे का आधार बनाकर वहां से जाते – जाते गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी कर डाली लेकिन आजतक न्यायालय में गुण्डा साबित नही कर पाएं साथ ही इनके खिलाफ एक परिवाद / इस्तगासा मुकदमा भी न्यायालय में दाखिल है । कुछ पुलिसकर्मियों के इस तरह की हरकत से पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो जाता है और पुलिस उच्चाधिकारी पुलिस की सम्मान व विश्वास जनता में बनाये रखने के लिए छोट – मोटे मामले में तत्कालीन कोई कार्यवाही भी नही कर पाते जिसके कारण समाज मे पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास की कमी देखी जा रही है और इसका परिणाम सच्चे और ईमानदार पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ता है ।