Rampur

कोरोनावायरस के साथ ही संचारी रोगों के प्रसार पर भी रोकथाम करना बेहद जरूरी:बलदेव औलख

अधिकारियों और जिले के जन प्रतिनिधियों की विकास भवन सभागर में हुई बैठक।

रामपुर।प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख,पैक्सफेड के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह,जिले के नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल,जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं जनपद की विभिन्न नगर पालिका/नगर पंचायतों के चेयरमैन की संयुक्त बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के साथ ही कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों के स्तर से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय अत्यंत चुनौतीपूर्ण है इसमें प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजन को भी कोरोना वायरस एवं संचारी बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास करने होंगे तभी कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न इन हालातों पर विजय प्राप्त करना संभव हो सकेगा।
कोरोनावायरस के साथ ही संचारी रोगों के प्रसार पर भी रोकथाम करना बेहद जरूरी है जिसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा 2 दिन का लॉकडाउन लगाया गया साथ ही अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए गए कि इस दौरान प्रत्येक नगर पालिका एवं नगर पंचायत के साथ ही ग्रामीण स्तर पर भी व्यापक रूप से साफ सफाई एवं एंटी लारवा दवाइयों का छिड़काव हो।इसका अनुपालन कराते हुए जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शासन के निर्देशानुसार विस्तृत साफ-सफाई एवं एंटी लारवा दवाइयों का छिड़काव भी कराया गया।
नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में बरसात के दौरान पानी के निकास के लिए नालियों की सफाई बेहद जरूरी है परंतु इसके लिए नालों पर आमजन द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाना होगा तभी नालों की बेहतर सफाई संभव हो सकेगी क्योंकि जब तक नालों की सफाई नहीं होगी तब तक जल निकासी की सुचारू व्यवस्था संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि विभिन्न मार्गों पर जल निकास की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण प्राय: पक्की सड़कों पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिससे सड़क का भी कटाव होने लगता है तथा सार्वजनिक संपत्ति की हानि होती है इसलिए नगर पालिका और नगर पंचायतें अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से वार्ड वार बेहतर सफाई व्यवस्था के साथ ही एंटी लारवा दवाइयों का भी छिड़काव कराते रहें।
नोडल अधिकारी विकास गोठलवाल ने कहा कि जनपद में ग्रामों की साफ-सफाई नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों की तुलना में संतोषजनक है।नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को वृहद स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विकास के लिए नगर पालिकाओं को उपलब्ध कराए गए धन को विकास कार्यों में ही लगाया जाए तथा साफ सफाई पर आने वाले खर्च की आपूर्ति के लिए वार्ड में प्रत्येक घर के अनुसार साफ सफाई करने के लिए नियमानुसार न्यूनतम चार्ज भी लगाया जाए तथा उसी धनराशि का उपयोग सफाई कर्मियों के भुगतान के लिए किया जाए।इससे नगरपालिका के लिए आय का स्रोत भी बनेगा साथ ही सरकारी धन का निर्धारित उद्देश्य एवं विकास कार्यों पर सदुपयोग भी हो सकेगा।उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में दुकानों की नंबरिंग के साथ ही घरों की भी नंबरिंग कराई जा रही है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की व्यवस्था को लागू करने में नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने बैठक में नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों द्वारा कराए गए विशेष कार्य व भविष्य की कार्ययोजना के बारे में विस्तार पूर्वक रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता,उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!