पाली, हरदोई ( दुर्गेश दीक्षित )। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हरदोई जिले को भी जबरदस्त तरीके से अपनी चपेट में ले लिया हैं । हरदोई में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है, वही जनप्रतिनिधि भी लगातार जनता को जागरूक करते नजर आ रहे हैं, हरदोई के सवायजपुर से भाजपा विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कोरोना को लेकर जनता से घरों से न निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मास्क और सैनिटाइजर का हर हाल में इस्तेमाल करें।
सवायजपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि कोरोना एक खतरनाक बीमारी है, जिसकी अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बनी है । इसलिए कुछ उपाय हैं, जिनका इस्तेमाल कर इस खतरनाक बीमारी से लोग खुद को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि घरों से बाहर न निकले, बहुत ही जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं, और इस दौरान मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, साथ ही समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहे। लोगों से उचित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जागरूक व्यक्ति कोरोना से अपने घर और समाज को बचा सकता है, विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यहां तक कि पूरे प्रदेश में सप्ताह में 2 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है, विधायक ने कहा कि जब तक जनता इसमें सहयोग नहीं करेगी, तब तक हम कोरोना महामारी पर विजय नहीं प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को सरकार का सहयोग करना चाहिए । सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए, लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने भले ही लॉकडाउन समाप्त कर दिया है, लेकिन हम सबको लॉकडाउन में ही रहना है। यह हम सबके हित में हैं, आपके और हमारे परिवार के हित में है। हरदोई जिले के हरियावां के सीओ नागेश मिश्रा की कोरोना के चलते हुई मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मिश्रा एक लोकप्रिय पुलिस अधिकारी थे, उनकी कार्यशैली से लोग संतुष्ट थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनकी असमय मौत हो गई, उन्होंने कहा कि हम सब दुख की घड़ी में स्वर्गीय मिश्रा के परिजनों के साथ हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रार्थना करते हैं, विधायक ने कहा कि हरदोई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो चुका है, यह बहुत गंभीर स्थित है, इसलिए हम सब को जागरूक रहना होगा, और खुद की और दूसरों की इस संक्रमण से सुरक्षा करनी होगी। विधायक श्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करें, और मास्क के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। शरीर की ह्यूमैनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को घरेलू और देसी उपाय जरूर अपनाएं चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचने के लोगों को तुलसी के पत्तों को चबाना चाहिए, नीम का काढ़ा और गिलोय इन सभी का इस्तेमाल करना चाहिए।