पुरवा (हनजला सिद्दीकी)।लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित के मरीज शासन प्रशासन का सरदर्द बना हुआ है। वहीं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बिना मास्क के ना निकलने की हिदायत दी हुई है। और उन्होंने हर तरह से समझाने का प्रयास किया हुआ है। उसी के मद्देनजर रखते हुए आज पुरवा कोतवाली के हल्का नंबर 3 में सब इंस्पेक्टर अमर सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें उन्होंने 60 लोगों के चालान काटे।
अमर सिंह ने बताया हम लगातार जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समझने का नाम नहीं ले रही जनता इस वजह से हमें चालान काटने पड़ रहे हैं वहीं उन्होंने बताया की शायद भय बिन होय न प्रीति वाली कहानी से ही लोग मास्क लगाना शुरू कर दें। और हमारा जिला कोविड-19 से बच जाए हम पूरी मेहनत और ईमानदारी से इस कार्य को करने में समर्थ हैं जहां तक होता है पहले हम समझाने का प्रयास करते हैं ।और कई दिन से समझा भी रहे हैं लेकिन कुछ लोग मास्को ना लगाने से अपना गर्व महसूस करते हैं। लेकिन उनको यह कौन बताएगा कोविड-19 महामारी किसी भी इंसान को छोड़ती नहीं जिससे गर्व धरा का धरा रह जाएगा वही एसआई अमर सिंह व हेड कांस्टेबल दिलीप एवं चंदन गिल ने आज 60 बिना मास्क लगाए व्यक्तियो के चालान कांटे है।