Hardoi
कोर्ट के आदेशों और खाकी के खौफ को दरकिनार कर दबंगो ने विवादित जमीन पर जमाया कब्जा
सवायजपुर, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । विवादित जमीन को लेकर न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशे की अनदेखी व क्षेत्रीय पुलिस के खौफ को दरकिनार कर दबंगो द्वारा विवादित जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा जमाने का मामला प्रकाश मे आया है ।
लोनार थाना क्षेत्र के भैलामऊ गाँव निवासी राधा कृष्ण अग्निहोत्री द्वारा पुलिस को दिए गये प्रार्थना-पत्र मे कहा गया है कि विपक्षी राजेंद्र अग्निहोत्री के बीच जमीन के बटवारे को लेकर न्यायालय मे वाद विचारा धीन है । जिसको लेकर न्यायालय द्वारा फैसले तक यथावत स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किया गया। इसके बावजूद विपक्षी राजेंद्र अग्निहोत्री द्वारा न्यायालय के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए विवादित जमीन पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से मिट्टी डालकर चबूतरा बनाकर उस पर जानवर बांधे जा रहे हैं।