गोण्डा(रुबल कमलापुरी)। शासन के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में अब तक 113 कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव किए जाने के उद्देश्य से जनपद में हेल्प डेस्क की स्थापना लगातार कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 113 हेल्पडेस्क स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें पुलिस विभाग में 20 जनपद के 16 विकास खंडों पर 16, जिला अस्पताल में 01,जिला महिला अस्पताल में 01, सीएचसी पर 16, पीएचसी पर 52, कलेक्ट्रेट परिसर में 01, तहसील में 04, विकास भवन में 01 तथा आरटीओ ऑफिस में 01 सहित कुल 113 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जिला अधिकारी ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क से आम जन को एक दूसरे के संक्रमण से बचाने का प्रयास है। सभी को कोरोना वायरस के तहत जारी किये गये निर्देंशो का कड़ाई से पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो गज की दूरी का पालन करे, फेस कवर/मास्क लगाये, सैनेटाइजर/ साबुन से हाथ धोएं तथा आरोग्य सेतु एवं आयुष सुरक्षा कवच एप का प्रयोग करे।