क्राइम कंट्रोल के लिए हमेशा अलर्ट रहना जरूरी- हेमराज मीणा

 

बस्ती( रुबल कमलापुरी )। एसपी हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपराध की समीक्षा की। लॉकडाउन के जारी दौर में पुलिस की बढ़ी चुनौती के बीच अपराध व अपराधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने का निर्देश सभी सर्किल के सीओ व थानेदारों को दिया।एसपी ने बालिका सुरक्षा अभियान के तहत जून 2020 में अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की। निर्देश दिया कि छात्राओं को जागरूक करने के लिए महिला सुरक्षा व हेल्पलाइन नंबर डायल 112, महिला हेल्प लाइन 181, 1090 के प्रचार-प्रसार किया जाए। आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन किए जाने वाले पैदल गश्त, एंटी रोमियो चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग आदि का थानेवार ब्यौरा लिया।
एडीजी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के आदेशानुसार आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर भू-माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही जानने के साथ ही प्रार्थना पत्र ,डायल 112 से सम्बन्धित रूट चार्ट की समीक्षा की। मई में घटित अपराध, निरोधात्मक कार्यवाही, वान्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया। एएसपी पंकज, सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह, सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, सीओ रुधौली जर्नादन दुबे, सीओ हर्रैया व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।