खीरी टाउन में दूर होंगी आधार कार्ड से जुड़ी परेशानियां

 

खीरी-टाउन।खीरी टाउन के लोंगों द्वारा कस्बे में आधार कार्ड नामांकन एवं संसोधन केंद्र स्थापित करने की काफी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र यादव की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को खीरी में भी उक्त केंद्रों को स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।दरअसल सरकारी एवं गैर सरकारी सभी कामों में कमोबेश आधार कार्ड की अनिवार्यता हो गई है।हर कदम पर आम जनमानस को जब अपनी पहचान साबित करनी होती है तो सबसे प्रामाणिक प्राथमिक दस्तावेज़ आधार कार्ड ही मांगा जाता है।नगर पंचायत क्षेत्र खीरी में एक भी आधार कार्ड नामांकन/संसोधन केंद्र न होने के चलते के कस्बा खीरी के लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता था। और वे बहुत सारी सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते थे।हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्ड बनने एवं संसोधित करने के लिए केंद्रों की जो सूची जारी हुई थी उसमें खीरी टाउन के एक भी केंद्र का नाम नहीं था।जिसको देखते हुए नगर पंचायत खीरी के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र यादव ने डीएम को पत्र लिख कर खीरी नगर पंचायत क्षेत्र में डाकघर,जिला सहकारी बैंक या इंडियन बैंक में आधार कार्ड नामांकन एवं संसोधन केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया था,जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने डाक अधीक्षक लखीमपुर एवं बैंक के अधिकारियों को पत्र लिखकर इन स्थानों पर आधार केंद्र बनाने के निर्देश दिए थे,जिस पर डाक विभाग ने डाकघर खीरी टाउन में आधार कार्ड के नामांकन और संसोधन के लिए केंद्र बना दिया है।जल्द ही एक और भी केंद्र बनाए जाने की संभावना है।
इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि अक्सर मेरे पास कुछ ऐसे लोग भी आते थे जिनके पास या तो आधार कार्ड नहीं होता था या उनके आधार कार्ड में कोई त्रुटि रहती थी जिसके चलते ये लोंग पात्र होने के बाद भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते थे।लोगों की आधार कार्ड से जुड़ी हुई इन परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय से आधार केंद्र बनवाने का निवेदन किया गया था,जिसके क्रम में उपडाकघर खीरी टाउन में उक्त कार्य शुरू हो गया है।जहां पर लोग आधार कार्ड से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।