बंधा रोड मरम्मत के लिये पांच करोड़ तीस लाख रूपये की मिली स्वीकृति
चमन सिंह राणा/एस.पी.तिवारी
निघासन-खीरी।भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने कई कई मार्गों का शिलान्यास किया। इसके पहले उन्होंने अदलाबाद के प्राथमिक विद्यालय में एक सभा कर भाजपा की उपलब्धियों का बखान किया।
सांसद अजय मिश्र टेनी ने लुधौरी स्थित सीसी सड़क का शिलान्यास किया।यह सड़क निसार के घर से श्रीराम के घर को जोड़ती है।उसके बाद वह अदलाबाद पहुंचे। वहां पर उन्होंने अदलाबाद से टहारा मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर सड़क अधिक जर्जर हो गई थी।उस सड़क की मरमंत के लिए करीब पांच करोड़ तीस लाख रुपये की मंजूरी मिली है।उन्होंने उसका भी शिलान्यास किया।उसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टेनी ने कहा कि उन्होंने कहा कि गोविंदपुर फार्म में दो किलोमीटर खडंजे का निर्माण कराया गया है। रानीगंज में बंधा बनने से निघासन समेत करीब 14 ग्राम पंचायतों को बाढ़ से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बंदी के दौरान सभी को रोजगार दिया है।इस बंधे के मरम्मत कार्य से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहोल बना हुआ है।इस दौरान अरविंद सिंह संजय,नागेंद्र सिंह सेंगर,कनक पाल सिंह राणा,प्रज्ञानन्द श्रीवास्तव,विकास मिश्रा वीरेन्द्र मिश्रा,रतीराम लोधी,केके तिवारी,प्रधान पति रमेश लोधी, प्रधान छोटे लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।