- गांव मचा कोहराम छाया मातम परिवार वालों का रो रो बुरा हाल।
रामकिशुन कुमार फरेंदा।
बुद्ववार की रात्रि को फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा विशंभर पुर निवासी अखिलेश कुमार पुत्र श्रवन कुमार उम्र 19 वर्ष अपने खेत की फसल को नुक्सान पहुंचाने से बचाने के लिए में आवारा पशुओं को खदेड़ने के लिए अपने खेत में गया था अभी वह अपने खेत के मेड़ पर बैठा था अचानक अखिलेश को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर होने लगी तब तक परिजनों ने उसे स्वास्थ केन्द्र बनकटी ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया। जहां इलाज जिला चिकित्सालय महराजगंज में चल रहा था वहीं इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। वहीं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना से गांव में मातम छा गया है और परिवार वालों का रो रो कर बरा हाल है।
मृतक के पिता श्रवन ने बताया कि चार लड़कों में दूसरे नंबर का लड़का है अखिलेश।
घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा विष्णु देव चौबे राधेश्याम राबेलाश समेत अन्य ग्रामवासी मृतक के घर पहुंच कर ढांढस दिया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए।