निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
निघासन-खीरी।बिनौरा फार्म,रंजीत नगर में एक ही व्यक्ति द्वारा चलाये जा रहे है दर्जनों गन्ने के सट्टे।लाखो का गन्ने की खरीद फरोस्त का कम दामो पर होता है कारोबार बताते चले कि बिनौरा फार्म का एक गन्ना माफिया शासन प्रशासन की आंखो मे धूल झोककर दर्जनों गन्ना सट्टो का संचालन अलग अलग लोगो के नाम से कर रहा है, यें सट्टे सरयू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में है लेकिन मिल ने कुछ सेंटर गुलहरिया चीनी मिल को दे रखे है।लाखों रूपये का इन फर्जी सट्टो पर गन्ने खरीद का काम होता है।इतना ही नही इस गन्ना माफिया ने इन गन्ना सट्टे धारको के अलग अलग बैको झंडी निघासन,बम्हनपुर में ज्वाइंट खाता खुला रखे है जिनसे चेक के माध्यम से भुगतान किया जाता है।यदि सही रूप से जांच की जाये तो इन गन्ना खाता धारको के सरकारी अभिलेखो मे कही जमीन भी दर्ज नही है सवाल यह भी उठता है जब भूमिहीन है तो सट्टो का संचालन कैसे किया जा रहा है।जहां एक तरफ एक आम किसान को सारे खाता संचालन के लिये अभिलेख पूरे करने पडते वही यह गन्ना माफिया सरकारी नियमो को ताक पर रख कर प्रतिवर्ष लाखो का कारोबार कैसे कर रहा है यदि सही रूप से जांच की जाये तो अभी भी लाखो का गन्ना भुगतान खातो मे आना शेष है,परंतु सवाल सही रूप से जांच का बनता है वरना यदि ऐसा ही चलता रहा तो छोटे किसानों को यह गन्ना माफिया चूसता रहेगा।