गोरखपुर खजनी में एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 20जिला संवाददाता गोरखपुर राघवेंद्र दासगोरखपुर। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर आ रही है कि खजनी इलाके में एक पॉजिटिव केस मिला है। जहां एसपी साउथ विपुल कुमार ने पहुंच कर जरूरी निर्देश देते हुए धुवहा गांव के आसपास के एरिया को सील कराने को कहा। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव ब्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद से आया है। उसे कल मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जांच उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। संभावना जताई जा रही है कि मरीज की पत्नी की जांच के बाद कोई न कोई केस सामने आ सकता है। 13 मई को कोरोना पीड़ित उम्र लगभग 65 वर्ष अहमदाबाद से अपने गांव आया। वह सर्दी, खासी, बुखार से पीड़ित था। फिलहाल कल शाम तक 4 नए केस के सामने आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 19 हो गई थी। अब एक मरीज और बढ़ गया। गोरखपुर में इस पॉजिटिव के मिलने से कुल केस की संख्या अब 20 हो गई। एसपी साउथ विपुल कुमार ने जिस गांव में मरीज निकला है , उसके चारो ओर 3 किलोमीटर एरिया सील करने को कहा है। उधर मरीज, गावं आने के बाद किसके किसके संपर्क में आया, डिटेल नोट करने का काम शुरु हो गया है।