![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
पंकज मोदनवाल की रिपोर्ट,
गोरखपुर में आज मकर संक्रांति के दिन व स्व0 लक्ष्मी चन्द्र अग्रवाल की 20 वी पुण्यतिथि पर टाउनहाल और कचहरी पर मजदूर व रिक्शा चालकों में कम्बल वितरित किया गया।
कम्बल वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिब्य चिराग एजुकेशन की प्रबन्धक सपना पाण्डेय ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि विकास अग्रवाल ने अपने पिता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मजदूरों में कम्बल वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय हैं।और उन्होंने ने कहा कि की हम सभी लोगो को इस ठंड के मौसम में गरीबों की मद्त के लिए आगे आना चाहिए।इस अवसर पर प्रीति अग्रवाल, अनव अग्रवाल,रितेश गुप्ता, विनय उपाध्याय,विजय तिवारी, रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, राजन ,आदि लोगो ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम संयोजक विकास अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का आभार प्रकट किया।